Homeखाना खज़ानास्वादिष्ट "बैंगन का रायता" बनाने की आसान विधि

स्वादिष्ट “बैंगन का रायता” बनाने की आसान विधि

गर्मी का मौसम आते ही सभी का तरह-तरह का रायता खाने का मन करता है। यदि रायता बैंगन का हो तो बात ही कुछ ओर है, बैंगन का रायता खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही बनाने में आसान भी होता है। आइये जानते हैं, बैंगन का रायता बनाने की विधि।

आवश्यक सामग्री ( 4-5 व्यक्तियों के लिए )

  • 1 किलो ताजा दही
  • 250 ग्राम बैंगन
  • 3 ग्राम सरसों के दाने
  • 3 ग्राम भुना हुआ जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच काला नमक
  • 1/2 चम्मच तेल (सरसों के दाने भूनने के लिए)
  • नमक स्वादानुसार

बैंगन का रायता बनाने का समय 10-15 मिनट

बैंगन का रायता बनाने की विधि (Healthy Brinjal Recipe – Baigan ka Raita)

सबसे पहले बैंगन को तंदूर या गैस पर भून लें और छिल्का निकाल दें। अब बैंगन के अंदर के बीजों को निकाल कर अलग कर दें। बैंगन और हरी मिर्च को बारीक काट लें।

अब एक बड़े बर्तन में दही को फेंट लें। इस दही में बैंगन, हरी मिर्च, भुना हुआ जीरा, तथा नमक को डालकर अच्छे से मिला लें। अब एक बर्तन में थोड़ा सा तेल लेकर उसमें सरसों के दानों को अच्छे से भून लें, और दही में मिला दें। लीजिये आपका बैंगन का रायता बनकर तैयार है, अब इसे खाने के साथ सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read