Homeस्वास्थ्यमहिला स्वास्थ्यगर्भावस्था के बाद आसानी से वज़न कम करने के शानदार उपाय

गर्भावस्था के बाद आसानी से वज़न कम करने के शानदार उपाय

डिलीवरी के बाद महिलाओं में वजन कम करने की चुनौती बहुत बड़ी होती है। जिनमें कुछ महिलाएं तो इसे स्वीकार कर लेती हैं। और कुछ यह मान लेती है की यह बढ़ा हुआ वजन पूरी जिंदगी ऐसी ही रहेगा ।इस फैट को कम करने के  कुछ उपाय नीचे दिए गए हैं । परन्तु जिन महिलाओं के ऑपरेशन से बच्चे हुए है वो अपने वजन को कम करने की जल्दी न करें ।स्वास्थ विभाग के अनुसार महिलाओं को कम से कम 6 महीने तक अपने बच्चे को स्तनपान कराना चाहिए। इससे माँ और बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। स्तनपान कराने से न केवल बच्चे की प्रतिरछा प्रणाली मजबूत होती है, बल्कि महिलाओं का वजन भी कम होता है।

प्रसव की बाद फैट बढ़ने की कारण

१. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की पाचन क्रिया में  बदलाव आने के  कारण  उनका बजन बढ़ता है।

२. डिलीवरी के बाद बजन बढ़ने का कारण थाइराइड भी है।

३. गर्भावस्था के दौरान महिलाओ की डाइट बढ़ जाती है जिससे शरीर में मोटापा बढ़ता है।

डिलीवरी के बाद पेट काम करने की उपाय

  १सही आहार

डिलीवरी के बाद पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन लें ।यह भूख को कंट्रोल करती है। संतुलित आहार का सेवन करें एक साथ भरपेट खाना न खाएं बल्कि थोड़ा -थोड़ा खाएं।

  पानी अधिक मात्रा में पीएं

पानी हमारे शरीर में मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है। और फैट कम करने में मदद करता है ।इसलिए दिन में 5 -6 लीटर पानी अवश्य पियें।

  ३स्तनपान

बच्चे के जन्म के बाद बच्चे को स्तनपान कराने से भी फैट कम होता है और ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा भी  नहीं रहता है।

  ४योग

डिलीवरी के बाद वजन घटाने के साथ-साथ महिलाओं को बच्चो के सेहत का भी ख्याल रखना पड़ता है। इसलिए जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें सिजेरियन से डिलीवरी  होने पर महिलाएं  व्यायाम करने या बजन कम करने की जल्दबाजी न करें। नॉर्मल डिलीवरी के बाद आप एरोबिक्स एक्सरसाइज़ करें जिससे उनके शरीर को सही शेप मिलेंगे और अच्छा फिगर बनेगा।

वजन कम करने के घरेलू नुस्खे

  • १ चम्मच शहद और १/२ चम्मच काली  मिर्च पाउडर, १/२ चम्मच अदरक का रस १-गिलास गुनगुने पानी से लें। इसको लेने से फैट तो कम होता ही है साथ ही शरीर को ताकत भी मिलती है।
  • अजवाइन को पानी में डालकर उबाल लें और ठंडा होने पर पानी को  छान कर  थोड़ा-थोड़ा करके पीने से भी फैट कम होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read