Homeघरेलू नुस्खेखांसी रोकने के घरेलू और आयुर्वेदिक इलाज- Stop Cough Naturally by Using...

खांसी रोकने के घरेलू और आयुर्वेदिक इलाज- Stop Cough Naturally by Using Ayurveda

खांसी एक आम परेशानी है ।यह एक ऐसा रोग है जो जितने जल्दी ठीक हो जाये उतना ही अच्छा रहता है आम तौर पर खांसी २-३ हफ़्तों में सही हो जाती है। खांसी के होने का मतलब है की श्वसनतंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है ।आम तौर पर मौसम बदलने या ठंडी चीजों के खाने से गले में खिच -खिच शुरू हो जाती  है ।और बाद में खांसी का रूप ले लेती है। यदि घर मेंकिसी एक व्यक्ति को खांसी है तो बाकी लोगों को भी यह होने का डर रहता है। इसलिए खांसी का समय पर उपचार जरूरी है।

खांसी एक ऐसी  परेशानी है जो जितनी जल्दी  ठीक हो जाये उतना ही अच्छा है नहीं तो यह घातक बीमारी का रूप ले लेती है।

1अदरक और नमकखांसी होने पर अदरक पर हल्का सा काला नमक लगा कर मुंह में चबाने से खांसी में जल्दी आराम मिलता है।

2मुनक्का  और मिश्रीमुनक्का और मिश्री को मुंह में डालकर चूसने से खांसी में बहुत आराम मिलता है।

3पान का पत्तापान के पत्ते पर थोड़ा सा शहद, काला नमक और अजवाइन लगाकर चबाने से खांसी जल्दी ठीक होती है।

4तुलसी के पत्ते – तुलसी के पत्ते, और  अदरक का रस निकाल कर उसमें शहद मिलाकर बच्चों को दें इससे खांसी जल्दी ठीक होती है।

5इलायची और लोंग– इलायची और लोंग को मुंह में डालकर चबाने से खांसी में आराम मिलता है।

6मुलेठीज्यादा खांसी होने पर मुलेठी का छोटा सा टुकड़ा मुंह में रखकर चूसने से खांसी जल्दी ठीक होती है।

7– यदि गर्भवती स्त्री  को खांसी है तो १/२ कप दूध, १/२ कप पानी तथा ३ बड़ी इलायची का चूर्ण डालकर एक एक साथ उबाल लें और जब यह उबलकर आधा रह जाए तो इसमें एक चम्मच शहद मिलकर सुबह -शाम पीने से आराम मिलता है और इसका कोई साइडएफेक्ट  भी नही है।

8– ज्यादा खांसी होने पर मुलेठी का चूर्ण २-कप पानी में उबाल लें और चुटकी भर नमक मिला लें सुबह-शाम इसे पीने से खांसी बिलकुल ठीक हो जाती है।

9– गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारा करने से सूखी खांसी में जल्दी आराम मिलता है और भाप लेने से भी खांसी जल्दी सही होती है।

Note: कोई भी इलाज़ स्वयं करने से पहले, सम्बंधित डॉक्टर से सलाह अवश्य लें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read